एवरेस्ट (टीवी धारावाहिक)

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

लुआ त्रुटि: expandTemplate: template "italic title" does not exist।साँचा:template other

एवरेस्ट एक भारतीय हिन्दी टेलीविजन धारावाहिक है जो 03 नवम्बर 2014 से स्टार प्लस पर प्रसारित होता है। एवरेस्ट आशुतोष गोवारिकर एवं उनकी कंपनी द्वारा निर्मित है।

कथानक

यह कहानी 21 वर्षीय लड़की अंजलि सिंह रावत की है जिसको एक दिन पता चलता है कि उसके पिता जो कि एक आर्मी आफिसर हैं, उसकी जगह एक बेटा चाहते थे जो माउंट एवरेस्ट पर चढकर उनका नाम रोशन करे। इस बात का पता लगते ही जहां अंजलि को एक गहरा भावनात्मक आघात लगता हैं वहीं वह यह निर्णय करती है कि वह एवरेस्ट पर विजय हासिल कर अपने पिता का प्यार पाएगी। [१]

पात्र

  • किशोरी शहाणे – सरिता रावत
  • शमता अंचन – अंजलि सिंह रावत
  • मनीष चौधरी – ब्रिगेडियर जगत सिंह रावत
  • मिलिंद गुनाजी – कोथियाल
  • रजत कपूर – रमेश रुंगता
  • रोहन गन्डोत्रा – आकाश जोशी
  • साहिल सथालिया – अर्जुन सभरवाल
  • सुहासिनी मुले – शिखा अम्मा
  • मोहन कपूर[२]

सन्दर्भ