ऍनजे9842
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
साँचा:coord ऍनजे9842 (NJ9842) जम्मू और कश्मीर में भारत व पाकिस्तान द्वारा नियंत्रित क्षेत्रों के बीच की सन् 1972 में निर्धारित नियंत्रण रेखा का उत्तरतम बिन्दु है। इस से उत्तर में कोई नियंत्रण रेखा परिभाषित नहीं थी और वहाँ के सियाचिन हिमानी क्षेत्र पर भारत का पूर्ण नियंत्रण है। भारत इस से पश्चिम के क्षेत्र पर भी अपनी सम्प्रभुता होने का दावा करता है, हालांकि वह क्षेत्र पाकिस्तान के क़ब्ज़े में है। ऍनजे9842 से एक्चुअल ग्राउंड पोजिशन लाइन (एजीपीऍल) पश्चिमोत्तर दिशा में साल्तोरो पर्वतमाला के साथ-साथ चलती है।[१][२]