उड़ानपट्टी
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
![](https://upload.wikimedia.org/wikipedia/commons/thumb/9/96/ORD_Airport_Diagram.svg/langhi-300px-ORD_Airport_Diagram.svg.png)
FAA विमानक्षेत्र का मानचित्र, ओ’हारे विमानक्षेत्र पर, बाएं से उड़ानपट्टी 14/32 ढाल नीचे, उड़ानपट्टी 4/22 ढाल ऊपर, एवं उड़ान पट्टी 9/27 तथा 10/28 क्षैतिज
![](https://upload.wikimedia.org/wikipedia/commons/thumb/9/9a/ChennaiAirport.jpg/300px-ChennaiAirport.jpg)
चेन्नई विमानक्षेत्र की हवाई चित्र
उड़ानपट्टी, धावनपट्टी या विमान तल (RWY या रनवे) विमानक्षेत्र में एक भूमी की पट्टी होती है, जिस पर विमान उड़ान भर (टेक ऑफ) और अवतरण (लैंडिंग) कर सकते हैं। इसके अलावा अनेकों युद्धाभ्यास भी करते हैं। रनवे मानव निर्मित भी हो सकती है और प्राकृतिक भी। मानव निर्मित रनवे की सतह प्रायः अस्फाल्ट या कांक्रीट से या दोनो के मिश्रण से बनी होती है। प्राकृतिक रनवे की सतह घास, पक्की मिट्टी इत्यादि की हो सकती है।
उड़ान पट्टी के भाग
उड़ानपट्टी के चिह्न
चित्र दीर्घा
फ्रैंकफर्ट विमानक्षेत्र की रनवे
ज़्यूरिख विमानक्षेत्र का मानचित्र