अवायुजीवी जीव

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(अवायवीय जीवों से अनुप्रेषित)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

अवायुजीवी जीव (anaerobic organism) या अवायुजीव (anaerobe) ऐसा जीव होता है जिसे पनपने के लिए ऑक्सीजन की अवश्यकता नहीं होती। कुछ अवायुजीव तो ऑक्सीजन की मात्र उपस्थिति से ही क्षतिग्रस्त हो जाते हैं या मर जाते हैं। इसके विपरीत वायवीय जीवों के लिए ऑक्सीजन आवश्यक है।[१][२]

अवायवीय जीव एककोशिकीय हो सकता है - जैसे कि बैक्टीरिया[३] और प्रोटोज़ोआ[४] - या फिर बहुकोशिकीय[५] आमतौर पर अवायवीय जीवों को तीन श्रेणियों में बांटा जाता है:

  • अविकल्पी अवायुजीव (obligate anaerobe) - इन्हें ऑक्सीजन की उपस्थिति-मात्र सें हानि पहुँचती है और इनमें से कई मर जाते हैं।
  • वायुसह अवायुजीव (aerotolerant anaerobe) - यह ऑक्सीजन का प्रयोग तो नहीं कर सकते लेकिन उसकी उपस्थिति बिना स्वयं को कोई हानि पहुँचे सह लेते हैं।
  • विकल्पी अवायुजीव (facultative anaerobe) - यह ऑक्सीजन उपलब्ध हो तो उसका प्रयोग करते हैं लेकिन उसके बिना भी बढ़ सकते हैं।

इन्हें भी देखें

सन्दर्भ