अमृत मंथन

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

लुआ त्रुटि: expandTemplate: template "italic title" does not exist।साँचा:template other अमृत मंथन लाइफ ओके पर प्रसारित होने वाला एक दैनिक धारावाहिक था। इसका प्रसारण सोम-शुक्र रात 8:30 बजे किया जाता था। इस धारावाहिक की शुरुआत 26 फ़रवरी से 2012 से हुई थी। धीरे धीरे धारावाहिक लोकप्रियता प्राप्त कर ली थी।

कथानक

अमृत मंथन, राजकुमारी अमृत और उसकी बहन निमृत, उनके जीवन, मतभेदों और स्थितियों की कहानी है।

कहानी

अमृत मंथन की कहानी अमृत और निमृत नामक दो बहनों पर आधारित है। दोनो की परवरिश अलग अलग परिस्थितियों और परिवेश में हुई है। अमृत जहां बिल्कुल अपनी दादी जैसी है वहीं, दूसरी ओर निमृत स्वभाव में अमृत के बिल्कुल विपरीत है। निमृत अपने संबंधों, वादों और प्यार के बारे में गंभीर है और दिमाग की बजाय दिल से सोचती है। अमृत मंथन में दोनो बहनें जो कभी सबसे अच्छी सहेलियां थीं वो ही अब सबसे कट्टर दुश्मन बन गयी हैं।

पात्र

पात्र भूमिका वर्णन
डिंपल झांगियानी निमृत कौर सोढी नायिका
अदा खान अमृत कौर सोढी समानांतर नायिका
वसीम मुश्ताक तेज नायक
नवी भंगु अगम समानांतर नायक
डेनिश भट्ट राजा अधिराज सिंह खलनायक और अमृत का पूर्व मंगेतर
अमरदीप झा राजमाता मनप्रीत कौर सोढी अमृत और निमृत की दादी, खलनायिका
नंदिता पुरी रिपन कौर सोढी अमृत की माँ
किश्वर मर्चेंट सिमरन सिंह अधिराज की पहली पत्नी

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ