अब्राहम वैन हॅल्सिंग

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
साँचा:ifempty
ड्रैकुला पात्र
रचनाकारब्राम स्टोकर
चित्रितएडवर्ड वैन सलोन, पिटर कुशिंग, एंथोनी होपकिंस
साँचा:ifempty
प्रजातिमानव
लिंगपुरुष
पेशाडॉक्टर,
वकील,
पिशाचों का शिकारी
राष्ट्रीयताडच

साँचा:template otherसाँचा:main otherसाँचा:main other

प्रोफ़ेसर अब्राहम वैन हॅल्सिंग (साँचा:lang-en) ब्राम स्टोकर के १८९७ में लिखे भुतहा-डरावने उपन्यास ड्रैकुला का काल्पनिक पात्र है। वह एक डच डॉक्टर है जो कई कार्यों में महारत रखता है व एम.डी, डी.पिएच, डी. लिट आदि पदवियां रखता है। यह पात्र बेहतर तौर पर पिशाचों का शिकार व काउंट ड्रैकुला के मुख्य क्षत्रु के रूप में जाना जाता है।

ड्रैकुला

साँचा:main

उपन्यास में वैन हॅल्सिंग को उसका भूतपूर्व क्षात्र डॉ॰ जॉन सीवर्ड लुसी वेस्टेंरा की रहस्यमयी बीमारी को ठीक करने में सहायता प्रदान करने के लिए बुलाता है। वैन हॅल्सिंग को सबसे पहले यह पता चलता है कि लुसी पिशाच के हमले का शिकार हुई है और डॉ॰ सीवर्ड व उसके मित्रों को लुसी को बचाने के लिए सहायता प्रदान करता है।