hiwiki:गतिविधियाँ/फ़ोटोवॉक-2
द्वितीय विकी लव मॉन्यूमेंट्स -2016 फ़ोटोवॉक
भूमिका/संक्षिप्त विवरण
विकी लव्स मॉन्यूमेंट्स में फोटोग्राफ्स सम्मिलित करने हेतु फोटोवॉक ।
उद्देश्य
अधिक से अधिक संख्या में फोटोग्राफ्स खींचकर प्रतियोगिता को सफल बनाना तथा विकिपीडिया के इस प्रकार के आयोजनों के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जागरुक करना
तिथि
25 सितंबर 2016
स्थान
- ताजमहल (महल)
- ताजुल मस्जिद
- चमन महल
- रानीमहल
- गोंड महान
- किले की दीवार
कार्यक्रम विवरण
सुबह 8:00 बजे सभी प्रतिभागी ताज-उल-मस्जिद पर मिले वहां से सर्वप्रथम हमने ताजमहल की फोटोग्राफ खींची वहीं से ताज-उल-मस्जिद की भी फोटोग्राफ्स ली गई बाद में हम इस्लाम नगर स्थित चमन महल, रानी महल , गोंड महल तथा वहां स्थित किले की दीवार की फोटोग्राफी की, सभी 14 प्रतिभागियों ने मिलकर लगभग 1800 फोटोग्राफ्स खींची तथा जिन में से लगभग 1500 फोटोग्राफ्स बाद में विकी लव्स मॉन्यूमेंट्स के लिए चुनी । कार्यक्रम अत्यंत ही सफल रहा तथा समाचार पत्रों में भी इसका कवरेज मिला ।
सदस्य
मीडिया कवरेज
परिणाम
फॉलोअप
भविष्य में इस प्रकार की फोटो वर्क में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभागी आ सके इस हेतु व्हाट्सएप्प ग्रुप तथा अणुडाक भेजकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं ।