३१ मई

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(31 मई से अनुप्रेषित)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
<< मई >>
सो मं बु गु शु
१० ११
१२ १३ १४ १५ १६ १७ १८
१९ २० २१ २२ २३ २४ २५
२६ २७ २८ २९ ३० ३१
२०२४

३१ मई ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार वर्ष का १५१वाँ (लीप वर्ष मे १५२वाँ) दिन है। वर्ष मे अभी और २१४ दिन बाकी है।

प्रमुख घटनाएँ

  • २०१०-
    • आतंकवादियों ने लाहौर के जिन्ना अस्पताल पर हमला कर १२ लोगों को मार डाला।
    • जर्मनी के राष्ट्रपति होस्र्ट कोहलर ने अफगानिस्तान में जर्मन सेना की भूमिका पर दिए विवादित बयान (के बाद सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने हाल के अफगानिस्तान दौरे के दौरान कहा था कि “जर्मन सेना इस क्षेत्र में अपने आर्थिक हितों के लिए काम कर रही है।“
    • इजराइल ने नौसैनिक कमांडो हमला कर गाजा पट्टी में राहत कार्यों के लिए जा रहे चैरिटी मिशन के 15 लोगों को मार डाला। इस हमले में 60 अन्य घायल हो गए। इनमें से ज्यादातर तुर्की के नागरिक हैं।

जन्म

1725 - अहिल्याबाई होल्कर

निधन

उत्सव/अवसर

बाहरी कडियाँ