2017 अलप्पो आत्मघाती कार हमला

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
2017 अलप्पो आत्मघाती कार हमला
2017 Aleppo suicide car bombing
सम्बंधित: सीरियाई गृहयुद्ध

सीरिया में स्थिति.
स्थान रशिदेंन जिले के पश्चिम में अलप्पो, सीरिया
तिथि 15 अप्रेल 2017
हथियार कार बम
मृत्यु 126+[१]
घायल 55+
अपराधी अज्ञात

यह हमला 16 अप्रैल 2017 को एक कार बम द्वारा बस पर किया गया था। इस बम धमाके में 126 लोग मारे गए थे जिसमें 68 बच्चे भी शामिल थे। हमला उस समय किया गया था जब इदलिब प्रांत के शिया बहुल अल-फोआ और किफ्राया गाँवो में फँसे लगभग पाँच हजार लोगों को बसों के द्वारा सरकार नियंत्रित अलप्पो क्षेत्र में लाया जा रहा था। इनमें सैकड़ों की संख्या में सरकार समर्थित लड़ाके भी थे। [२] घटना स्थल पर बस के परखच्चे उड़ गए थे और उसमें सभी सवार लोग मारे गए थे। इस हमले की पोप ने निंदा की थी। लेकिन अभी तक किसी भी आंतकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी स्वीकार नहीं की है।

सन्दर्भ

  1. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।
  2. साँचा:cite web