1991 रुद्रपुर बम विस्फोट

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
1991 रुद्रपुर बम विस्फोट
1991 Rudrapur bombings
स्थान भारत
तिथि अक्टूबर 17, 1991
हमले का प्रकार दोहरा बम विस्फोट
मृत्यु 41
घायल 140

1991 रुद्रपुर बम विस्फोट (1991 Rudrapur bombings) भारतीय राज्य उत्तराखंड के रुद्रपुर शहर में 1991 में संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा किया गया बम बिस्फोट था।[१]17 अक्टूबर 1991 को दो बम विस्फोट हुए थे। पहली बम विस्फोट तब हुआ जब लोग सार्वजनिक मैदान में रामलीला में देख रहे थे। 15 मिनट बाद दूसरा बम अस्पताल के पास चलाया गया जहां घायल को ले जा रहे थे। बम विस्फोट में 40 से ज्यादा लोग मारे गए और 140 लोग घायल हो गए। बाद में बीएसटीके और खालिस्तान नेशनल आर्मी ने बम विस्फोटों की ज़िम्मेदारी का दावा किया।[२][३]

यह विस्फोट क्षेत्र में सबसे महत्वपूर्ण घटनाओं में से एक था।[४]

सन्दर्भ