वज्रच्छेदिकाप्रज्ञापारमितासूत्र

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(हीरक सूत्र से अनुप्रेषित)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

साँचा:asbox

वज्रच्छेदिकाप्रज्ञापारमितासूत्र

वज्रच्छेदिकाप्रज्ञापारमितासूत्र महायान बौद्ध धर्म का सूत्रग्रन्थ है।

इस ग्रन्थ की एक चीनी भाषा की प्रति बीसवीं शती में प्राप्त हुई जो ११ मई ८६८ में छपी है। यह प्रति अभी ब्रिटिश संग्रहालय में रखी हुई है और 'विश्व की सबसे प्राचीन किन्तु पूर्णतः बची हुआ ग्रन्थ' है। इस ग्रंथ की छपाई कागज पर किया गया है जिसकी लंबाई 16 फीट तथा चौड़ाई 12 इंच है इस ग्रंथ को संस्कृत भाषा मे लिखा गया)(एल.के. चौधरी )

इन्हें भी देखें

बाहरी कड़ियाँ

साँचा:wikisource