सप्ताह
(हफ्ता से अनुप्रेषित)
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
सप्ताह या हफ्ता सात लगातार दिनों से मिलकर बनता है। सप्ताह का प्रथम दिन रविवार होता है। हालाँकि सामान्यतः किन्ही भी लगातार सात दिनों के समूह को भी सप्ताह कह दिया जाता है। प्रत्येक दिन का एक नाम होता है, जैसे - सोमवार, मंगलवार इत्यादि। एक दिन यदि मंगलवार हुआ तो अगला दिन बुधवार होगा और तीसरा दिन गुरुवार। सातवां दिन सोमवार होगा और सप्ताह पूर्ण हो जाएगा। उसके बाद अगला दिन फिर मंगलवार होगा और उसका अगला फिर से बुधवार और इसी तरह चलता रहेगा। हिन्दी में ये निम्न नामों से पुकारे जाते हैं।
- १. रविवार अथवा इतवार
- २. सोमवार अथवा चंद्रवार
- ३. मंगलवार अथवा भौमवार
- ४. बुधवार
- ५. गुरुवार अथवा बृहस्पतिवार अथवा वीरवार
- ६. शुक्रवार
- ७. शनिवार अथवा शनिचर