हंडिया प्रखण्ड (इलाहाबाद)

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(हंडिया से अनुप्रेषित)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

इलाहाबाद जिले की एक तहसील है। जो भदोही और जौनपुर से सटा हुआ है।। इलाहाबाद वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है। इसके दक्षिण में लाक्षागृह गंगा घाट है जिसका अपना ऐतिहासिक महत्व है तथा एक बाबा बेलनाथ धाम ट्रस्ट के नाम से शिव जी का प्राचीन मंदिर है जिसके सस्थापक राय साहब यादव है, ये पूरा इलाका पूर्वांचल की राजनीति का मिनी सेंटर है। हंडिया ऐसी तहसील है जिसमें दो विधानसभा सीटें हैं। 258 हंडिया और 259 प्रतापपुर विधानसभा की सीेटें हैं। ये दोनों विधानसभा सीटें पूर्वांचल में आती हैं। बाहुबलि विधायक विजय मिश्रा का प्रभाव इन दोनों ही सीटों पर देखने को मिलता है। 2017 विधानसभा चुनाव में हंडिया सीट से बीएसपी के हाकिम लाल बिंद ने जीत हासिल की और प्रतापपुर से बीएसपी के मोहम्मद मुस्तफा सिद्दीकी ने जीत हासिल की थी। हंडिया और प्रतापपुर की सीटें भदोही लोकसभा के अंतर्गत आती है। मौजूदा समय में भदोही सीट पर बीजेपी का कब्जा है। बजेपी के रमेश कुमार बिंद यहां से सांसद हैं।

संदर्भ