स्टाइरीन

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(स्टायरिन से अनुप्रेषित)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

साँचा:chembox

स्टाइरीन (Styrene) एक कार्बनिक यौगिक है जिसका रासायनिक सूत्र C6H5CH=CH2 है, इसे एथिनाइलबेंजीन (ethenylbenzene) या विनाइलबेंजीन (vinylbenzene) और फेनिलैथेन (phenylethene) भी कहते हैं। यह रंगहीन तैलीय द्रव है किन्तु पुराने नमूने थोड़ा पीलापन लिए हुए हो सकते हैं। यह बेंजीन से व्युत्पन्न किया जाता है। स्टाइरीन आसानी से वाष्पीकृत हो जाता है जिसकी गन्ध मीठी होती है, किन्तु उच्च सान्द्रता होने पर इसकी गन्ध उतनी अच्छी नहीं लगती। पॉलीस्टाइरीन तथा अन्य कई बहुलक, स्टाइरीन से ही बनाए जाते हैं। सन २०१० में लगभग २.५ करोड़ टन स्टाइरीन का उत्पादन हुआ था। [१] जो २०१८ में साढ़े तीन करोड टन हो गया।

सन्दर्भ

इन्हें भी देखें