सिलाई की सूई

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(सिलाई की सुई से अनुप्रेषित)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
हाथ द्वारा सिलाई में प्रयुक्त सूइयाँ

सूई (sewing needle) सिलाई में प्रयुक्त औजार है। यह लम्बी और पतली होती है तथा इसका सिरा नुकीला होता है। नुकीले सिरे के विपरीत छोर पर एक छेद होता है जिसमें धागा डला रहता है जो कपड़े के दो भागों को आपस में जोड़ने का काम करता है।

सबसे पहले हड्डी की सूइयाँ बनीं। आजकल उच्च कार्बन इस्पात के पतले तारों से सूइयाँ बनती हैं। इन पर निकल या स्वर्न की कलई (प्लेटिंग) की गयी होती है जो इसे जंग लगने से बचाती है।