सहभोजिता
(सहभोज (जीवविज्ञान) से अनुप्रेषित)
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
जीवविज्ञान में सहभोजिता (Commensalism) अलग-अलग जाति के दो जीवों में ऐसा आपसी सहजीवन (symbiosis) होता है जिसमें एक जाति को दूसरी से लाभ हो लेकिन दूसरी जाति को पहली से न तो कोई लाभ हो और न ही कोई हानि।
यह पारस्परण (mutualism) से भिन्न है क्योंकि पारस्परण में दोनों जातियाँ एक-दूसरे को लाभांवित करती हैं। यह परजीविता (parasitism) से भी भिन्न है जिसमें एक जाति को लाभ होता है और दूसरे को हानि।[१]
इन्हें भी देखें
- सहजीवन (symbiosis)
- पारस्परण (जीवविज्ञान) (mutualism)
- परजीविता (parasitism)