सप्तवर्षीय युद्ध
सप्तवर्षीय युद्ध (Seven Years' War) एक विश्वयुद्ध था जो 1756 तथा 1763 के बीच लड़ा गया। इसमें 1756 से 1763 तक की सात वर्ष अवधि में युद्ध की तीव्रता अधिक थी। इसमें उस समय की प्रमुख राजनीतिक तथा सामरिक रूप से शक्तिशाली देश शामिल थे। इसका प्रभाव योरप, उत्तरी अमेरिका, केंद्रीय अमेरिका, पश्चिमी अफ्रीकी समुद्रतट, भारत तथा फिलीपींस पर पड़ा। भारतीय इतिहास के सन्दर्भ में इसे तृतीय कर्नाटक युद्ध (Third Carnatic War / 1757–63) कहते हैं। विश्व के दूसरे क्षेत्रों में इसे 'द फ्रेंच ऐण्ड इण्डियन वार' (उत्तरी अमेरिका, 1754–63); मॉमेरियन वार (स्वीडेन तथा प्रुसिया, 1757–62); तृतीय सिलेसियन युद्ध (प्रुसिया तथा आस्ट्रिया, 1756–63) आदि के नाम से जाना जाता है।
सप्तवर्षीय युध | |||||||
---|---|---|---|---|---|---|---|
| |||||||
योद्धा | |||||||
वृहत् ब्रिटेन का राज्य
ब्रिटेन निमित्त अमेरिका के स्वदेशी लोग |
फ्रांस का राज्य
फ्रांस निमित्त अमेरिका के स्वदेशी लोग
| ||||||
शक्ति/क्षमता | |||||||
3,00,000+ | 10,00,000+ | ||||||
मृत्यु एवं हानि | |||||||
3,95,000+ | 6,33,588+ |
अब्राहम की चोटी पर उलफे की विजय के साथ ही अमेरिका का इतिहास आरंभ हुआ .
प्रधानमंत्री ग्रेनविले था|