संकर (जीवविज्ञान)
(संकरण (जीवविज्ञान) से अनुप्रेषित)
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
संकर (hybrid) दो भिन्न नसलों, प्रकारों, जातियों या वंशों के जीवों की लैंगिक जनन द्वारा जन्मी संतान को कहते हैं। ऐसी संतान में साधारणतः जनक व जननी के गुणों का मिश्रण देखा जाता है। यह आवश्यक नहीं है की संकर के गुण जनक-जननी के गुणों का औसत हों, क्योंकि कभी-कभी संकर ओज (hybrid vigour) भी देखा जाता है, जिसमें संतान अपने जनक-जननी दोनों ही से अधिक बलशाली या बड़ी होती है।[१][२][३]