लोकवाद्य (folk instrument) उन वाद्यों को कहते हैं जिनका विकास जनसामान्य के बीच हुआ न कि किसी एक व्यक्ति ने उनका विकास या निर्माण किया। इन्हें काष्ठ, धातु या किसी अन्य पदार्थ से निर्मित किया जाता है। उदाहरण के लिये झांझ एक लोकवाद्य है।