जनस्वास्थ्य

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(लोकस्वास्थ्य से अनुप्रेषित)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

साँचा:asbox जनता के स्वास्थ्य को बढावा देने और रोगों की रोकथाम करने के विज्ञान और कला का नाम जनस्वास्थ्य या लोक-स्वास्थ्य (Public health) ।

जन स्वास्थ्य का उदय

जनस्वास्थ्य शब्द की उत्पत्ति इंग्लैंड में हुई। इंग्लैंड में सन् 1840 ई. में जनस्वास्थ्य अवधारणा का उदय हुआ। उस समय संचारी बीमारी (communicable disease) तेजी से फैल रही थी। स्वास्थ्य दर्शन शास्त्री जे. पी. फ्रैंक ने जन स्वास्थ्य को राज्य की जिम्मेदारी बताते हुए कहा कि जन स्वास्थ्य का अर्थ जन समुदाय के अच्छे स्वास्थ्य से है। जिसे राज्य द्वारा कानूनी रूप से लागू किया जाना चाहिए। इंग्लैंड में 1848 ई. में जन स्वास्थ्य एक्ट 1948 बनाया गया, जिसमें संगठित समाज में स्वास्थ्य की सुरक्षा, बढ़ावा एवं पुनर्स्थापन इत्यादि को शामिल किया गया।

जन स्वास्थ्य के चरण

- जन स्वास्थ्य (public health)

- सामुदायिक स्वास्थ्य (community health)

- निरोध आत्मक एवं सामाजिक चिकित्सा (preventive and social medicine)

- सामुदायिक चिकित्सा (community medicine)

इन्हें भी देखें

बाहरी कड़ियाँ