रोहित वर्मा

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
रोहित वर्मा
चित्र:Rohit Varma (photographer) image.jpg
जन्म 1973
बालाघाट , मध्य प्रदेश
आवास बेंगलुरु
राष्ट्रीयता भारतीय
व्यवसाय फोटोग्राफर
प्रसिद्धि कारण नेचर इन फोकस
वेबसाइट
www.rohitvarma.com

रोहित वर्मा[१][२] एक वन्य जीवन फोटोग्राफर[३] है। उनका जनम २५ मई १९७३ मे हुआ था और वह बेंगलूर, कर्नाटक में रहते हैं। उन्होंने र स्क्वायर कंसल्टिंग की स्थापना की है अथवा वो डायरेक्टर सोशल मीडिया वीक इन इंडिया और फेस्टिवल डायरेक्टर नेचर इन फोकस भी है।

प्रारंभिक जीवन

रोहित का जन्म बालाघाट मध्य प्रदेश मे हुआ था और वह अब बेंगलुरु मे रहते हैं। उन्होंने कॉमर्स और कानून में स्नातक स्तर की पढ़ाई सागर विश्वविद्लाय और दुर्गावती विश्वविद्लाय से की है। वो कई विदेशी कंपनियों में काम कर चुके हैं जैसे कोबियन, सैनडिस्क इत्यादि। उन्होंने फोटोग्राफी २०१० में शुरू किया और उनका मानना है कि फोटोग्राफ्स को क्रिएटिव कॉमन्स में होना चाहिए। उनके खिंचे गए फोटोग्राफ्स बहुत सरे पत्रिका में प्रकाशित हो चुके हैं।

फोटोग्राफी व्यवसाय

वह र स्क्वायर की स्थापना किये है जो की एक मार्केटिंग संस्था है। उनका मानना है कि हम मनुष्यों की ज़िमेदारी बनती है कि हम कुदरत को आदर सामान कुदरत वैन जीवन और संरक्षण के बारे में ज्ञान दे कर आभार व्यक्त करें। वह टेडएक्स में भी वक्ता के रूप में बोल चुके है।

बाहरी कड़ियाँ

सन्दर्भ

  1. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।
  2. http://www.thehindu.com/profile/Photographers/nature-in-pixels/article19250971.ece
  3. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।