महानन्द
(महानन्दि से अनुप्रेषित)
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
महानन्द या महानन्दिन शिशुनाग वंश का शासक था, जिसका शासन प्राचीन भारत के कुछ हिस्सों पर पाटलिपुत्र शहर (वर्तमान पटना, बिहार) के आसपास था।
जीवन
महानन्द शिशुनाग वंश का अन्तिम शासक था, उसकी हत्या उसी के शूद्र दासी के साथ हुए पुत्र महापद्म नन्द द्वारा नगर विहार के दौरान कर दी गई थी। जिसने आगे चल कर नन्द वंश की स्थापना की।