मनःप्रभावी औषधि

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(मन:प्रभावी औषधि से अनुप्रेषित)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
कुछ मनोसक्रिय औषधियाँ

ऐसे रासायनिक पदार्थ जो मुख्यत: केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र पर क्रिया करके मस्तिष्क की क्रियापद्धति को बदल देते हैं, मनःप्रभावी औषधि (psychoactive drug) कहे जाते हैं। इनके सेवन के बाद मूड, सोच, चेतना एवं व्यवहार में परिवर्तन देखने को मिलता है। इन पदार्थों को आध्यात्मिक उद्देश्यों के लिये, अपनी चेतना के स्तर को बढ़ाने के लिये, दिमाग बढ़ाने के लिये, या दवा के रूप में लिया जाता है।

तम्बाकू, शराब, अफीम, हेरोइन आदि कुछ मन:प्रभावी औषधियाँ है।

उपयोग

  • दर्द के प्रबन्धन के लिए
  • निश्चेतक (Anesthesia) के रूप में
  • मनोचिकित्सा के लिए दवा के रूप में
  • मनोरंजन के लिए
  • सैनिक उपयोग के लिए

बाहरी कड़ियाँ