मथुरा मार्ग (दिल्ली)
(मथुरा रोड से अनुप्रेषित)
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
मथुरा मार्ग दिल्ली का एक प्रमुख सड़क मार्ग है। यह आई टी ओ क्षेत्र के निकट तिलक पुल से आरंभ होकर, दक्षिण में दिल्ली-फरीदाबाद सीमा तक जाता है। इसके बाद भि यह हरियाणा राज्य व फिर उत्तर प्रदेश राज्य में मथुरा शहर तक इस ही नाम से जाना जाता है।
हरियाणा में यह मार्ग फरीदाबाद , बल्लबगढ़ , पलवल होडल के बाद उत्तर प्रदेश में प्रवेश करता है 2011 में इसे 6 लेन का करने का प्रस्ताव रखा गया और इस का ठेका रिलायंस को मिला