बोधगया बम विस्फोट

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(बोध गया विस्फोट 2013 से अनुप्रेषित)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
बोध गया विस्फोट 2013

महाबोधी मन्दिर के पास का बोधी वृक्ष
बिहार में बोधगया की स्थिति
स्थान महाबोधी मन्दिर, बोध गया
तिथि 7 जुलाई 2013
05:30–06:00 (भारतीय मानक समय)
हमले का प्रकार बम
हथियार अपरिष्कृत बम और सिलेंडर बम
घायल 5
संदिग्ध अपराधी इंडियन मुजाहिदीन
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी)

7 जुलाई 2013 को महाबोधी मंदिर परिसर में एक के बाद एक दस बम विस्फोट हुए, जो भारत के बोधगया नामक स्थान पर युनेस्को विश्व विरासत स्थल है। विस्फोटों से दो भिक्षुओं सहित पांच लोग हताहत हुए। गया के विभिन्न स्थानों पर बम निरोधक दस्ते ने तीन अन्य उपकरणों को नाकाम किया।[१]

विहार को इन हमलों से कोई क्षति नहीं पहुँची और पवित्र बोधि वृक्ष जहाँ माना जाता है कि गौतम बुद्ध को शिक्षा प्राप्त हुई थी को कोई नुकसान नहीं पहुँचा।[२]

चूँकि कुछ गिरफ्तारियाँ की गयी हैं लेकिन अब तक किसी भी संगठन अथवा समूह ने इन हमलो की जिम्मेदारी नहीं ली है। दलाई लामा से लेकर आंग सान सू की सहित अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इसकी निंदा की गयी है।

हमला

महाबोधि विहार बौद्ध धर्म का एक महत्वपूर्ण मंदिर है।[३] बम विस्फोट भारतीय समयानुसार सुबह 05:30 से 06:00 बजे (00:30–01:00 यूटीसी) के बीच हुए, समय भिक्षु सुत्तपिटक और ध्यान करते हैं जो दैनिक दिनचर्या की शुरुआत मानी आती है।[४][५][६]

चार बम विस्फोट मन्दिर परिसर के भीतर हुए:

  • पहला बम विस्फोट भारतीय समयानुसार 5:30 बजे हुआ जब मंदिर के शरणस्थान में प्रार्थना चल रही थी।
  • लगभग दो मिनट पश्चात बम विस्फोट पूर्वी तरफ के परिसर में हुआ।
  • तीसरा बम विस्फोट दक्षिणी परिसर में हुआ।
  • चौथ बम विस्फोट उत्तरी छोटे श्राइन में हुआ।

पाँच विस्फोट गया में हुए।[५]

सन्दर्भ