बप्पी लाहिड़ी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(बप्पी लहरी से अनुप्रेषित)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
बप्पी लाहिड़ी

बाप्पी लाहिरी (जन्म; 27 नवम्बर 1952, मृत्यु 16 फरवरी 2022) हिन्दी फिल्मों के एक भारतीय प्रसिद्ध संगीतकार और गायक थे।[१] सोने के गहनोँ(goldan man) से लदे बप्पी लाहिरी के संगीत में अगर डिस्को की चमक-दमक नज़र आती थी तो उनके कुछ गाने सादगी और गंभीरता से परिपूर्ण हैं। उनका असली नाम अलोकेश लाहिड़ी है। तीन साल की उम्र में उन्होंने तबला बजाना शुरू कर दिया था व जब वे 14 साल के हुए तो पहला संगीत दिया। इनका जन्म पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में हुआ था। और इनके माता - पिता अपरेश लहरी और बांसुरी लहरी शास्त्रीय और श्यामा संगीत में बंगाली गायिका और संगीतकार दोनो थे।इनकी पुस्तक का नाम क्या है????


सन्दर्भ

साँचा:asbox अमेरिका के सिंगर अलिव्स प्रेस्ली से उसको सोना पहन ने की प्राणना मिलीथी