संवृत तंत्र
(बंद तंत्र से अनुप्रेषित)
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
संवृत तंत्र या बन्द तंत्र (closed system) ऐसे भौतिक तंत्र को कहते हैं जिसमें बाहर से कोई पदार्थ न अन्दर आ सकता है और न अन्दर से बाहर जा सकता है। कुछ अन्य सन्दर्भों में (जैसे भौतिकी, रसायन और इंजीनियरी में) संवृत तंत्र उस तंत्र को कहा जाता है जिसमें ऊर्जा न बाहर से अन्दर आ सकती है न अन्दर से बाहर जा सकती हो।
विभिन्न क्षेत्रों में 'संवृत तंत्र'
चिरसम्मत यांत्रिकी में
ऊष्मागतिकी में
ऊष्मागतिकी में, बन्द तंत्र उसे कहते हैं जिसकी सीमा के आर-पार ऊर्जा/कार्य का आदान-प्रदान हो सकता है किन्तु पदार्थ का नहीं। विलतित तंत्र (isolated system) की सीमा के आर-पार ऊष्मा, कार्य या पदार्थ का आदान-प्रदान नहीं हो सकता। खुले तंत्र में सीमा के आर-पार ऊर्जा और पदार्थ दोनों का ही आदान-प्रदान होता है।
क्वाण्टम भौतिकी में=
रसायन विज्ञान में
इंजीनियरी में
सन्दर्भ
इन्हें भी देखें
- तंत्र (सिस्टम)
- भौतिक तंत्र (physical system)
- तंत्र सिद्धान्त