फारुख इंजीनियर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(फारूख इंजीनियर से अनुप्रेषित)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

फारुख इंजीनियर (साँचा:lang-en) साँचा:audio (जन्म २५ फ़रवरी १९३८ ,मुम्बई) एक पूर्व भारतीय पारसी क्रिकेट खिलाड़ी है इन्होंने अपने टेस्ट कैरियर में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कुल ४६ मैच खेले थे। इंजीनियर प्रथम श्रेणी क्रिकेट मुम्बई क्रिकेट टीम के लिए खेलते थे।[१]

फारुख इंजीनियर ने अपनी पढ़ाई पोडार कॉलेज माटुंगा से पूर्ण की थी।[२]

इन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट कैरियर की शुरुआत १ दिसम्बर १९६१ को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ की थी जबकि अंतिम टेस्ट मैच २३ जनवरी १९७५ को वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ की थी ,तथा वनडे कैरियर की शुरुआत १३ जुलाई १९७४ को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था और अंतिम वनडे मैच १४ जून १९७५ को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था।

फारुख इंजीनियर ने अपने टेस्ट कैरियर में कुल ४६ मैचों में २६११ रन बनाए थे और वनडे में ५ मैचों ११४ रन बनाए। इन्हें वर्ष 2018 का सिएट पुरस्कार के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से नवाजा गया।

सन्दर्भ