फ़रमान

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(फरमान से अनुप्रेषित)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

साँचा:ambox

An imperial order, or farman, from the time of Shah 'Alam II, dated 1776

फ़रमान राजा या बादशाह द्वारा जारी की जाने वाली प्राचीन राजाज्ञा का प्रकार है, जो लिखित रूप में जारी की जाती थी।

फरमान राजा द्वारा निर्गत आदेश पत्र को कहते थे अधिकतर ऐसे आदेश पत्र भूमि दान अनुदान से संबंधित थे प्रस्तुत फरमान जो औरंगजेब के शासनकाल से संबंधित है से फैजुल्ला नामक व्यक्ति को प्रदान किया गया था जिसमें स्पष्ट आदेश है कि उस क्षेत्र की समस्त कृषि योग्य व अन्य भूमि एवं उससे प्राप्त राजस्व और अन्य उत्पादों पर से फैजुल्ला के कुल वंशज का नियंत्रण होगा और उसके मृत्यु के उपरांत उनके उत्तराधिकारीयों का होगा इस फरमान से जागीरो का अनुवांशिक बनाने का महत्वपूर्ण साक्ष्य प्राप्त होता है!