पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल
भौगोलिक स्थिति
स्थान पटना, Bihar, India
निर्देशांक लुआ त्रुटि: callParserFunction: function "#coordinates" was not found।
संगठन
वित्त Government
संबद्ध विश्वविद्यालय आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय
इतिहास
स्थापना साँचा:start date and age
कड़ियाँ
जालस्थल जालस्थल
सूचियाँ

पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Patna Medical College and Hospital या PMCH) पटना में स्थित एक चिकित्सा महाविद्यालय है। इसकी स्थापना 1925 में हुई थी और इसका मूल नाम 'प्रिंस ऑफ वेल्स मेडिकल कॉलेज' था।[१] यह महाविद्यालय पूर्व में, पटना विश्वविद्यालय से सम्बद्ध था किन्तु अब आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय से सम्बद्ध है।

यह महाविद्यालय गंगा नदी के दक्षिणी तट पर अशोक राजपथ पर स्थित है जहाँ पटना विश्वविद्यालय के अन्य प्रमुख महाविद्यालय भी स्थित हैं। पीएमसीएच को जल्द ही मेट्रो कनेक्टिविटी मिल जाएगी क्योंकि पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट (पीएमआरपी) के तहत आने वाला पीएमसीएच मेट्रो स्टेशन अस्पताल परिसर के नीचे से गुजरेगा।[२] पीएमसीएच स्टेशन पटना मेट्रो के 14.45 किमी लंबे पटना रेलवे स्टेशन - पाटलिपुत्र आईएसबीटी कॉरिडोर (कॉरिडोर -2) का हिस्सा होगा। पीएमसीएच मेट्रो स्टेशन में 4 प्रवेश और निकास द्वार होंगे, दो पीएमसीएच परिसर के अंदर और अन्य दो अशोक राजपथ पर सड़क के विपरीत दिशा में होंगे। दोनों ओर प्रवेश/निकास गेट तक कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए 30 मीटर का एक छोटा सबवे भी बनाया जाएगा।

भारत की स्वतंत्रता के पूर्व इस महाविद्यालय की गणना भारत में चिकित्सा के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों में होती थी। आज इस महाविद्यालय की वह स्थिति ति नहीं रही किन्तु आज भी यह विश्व के सबसे अधिक रोगियों की चिकित्सा करने वाले चिकित्सालयों में शामिल है। इस महाविद्यालय में 1700 से अधिक शैय्या (बिस्तर) हैं जो अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के तुल्य है।

इन्हें भी देखें

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ