निंबार्क संप्रदाय

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(निम्बार्क संप्रदाय से अनुप्रेषित)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

साँचा:infobox religious group

निम्बार्क सम्प्रदाय, बैरागियों के चार सम्प्रदायों में अत्यन्त प्राचीन सम्प्रदाय है। इस सम्प्रदाय को हंस सम्प्रदाय, कुमार सम्प्रदाय और सनकादि सम्प्रदाय भी कहते हैं। इस सम्प्रदाय का सिद्धान्त द्वैताद्वैतवाद कहलाता है। इसी को भेदाभेदवाद भी कहा जाता है। मथुरा में स्थित ध्रुव टीले पर निम्बार्क सम्प्रदाय का प्राचीन मन्दिर बताया जाता है।

वैष्णव चतु:सम्प्रदाय में श्रीनिम्बार्क सम्प्रदाय अत्यन्त प्राचीन अनादि वैदिक सत्सम्प्रदाय है। इस सम्प्रदाय के आद्याचार्य श्रीसुदर्शनचक्रावतार जगद्गुरु श्रीभगवन्निम्बार्काचार्य है । आपकी सम्प्रदाय परम्परा चौबीस अवतारों में श्रीहंसावतार से प्रारम्भ होती है। श्रीहंस भगवान्‌ से जिस परम दिव्य पंचपदी विद्यात्मक श्रीगोपाल-मन्त्रराज का गूढतम उपदेश जिन महर्षिवर्य चतु: सनकादिकों को प्राप्त हुआ, उसी का दिव्योपदो देवर्षिप्रवर श्रीनारदजी को मिला और वही उपदेश द्वापरान्त में महाराज परीक्षित के राज्यकाल में श्रीनारदजी से श्रीनिम्बार्क भगवान्‌ को प्राप्त हुआ।

इतिहास

निखिलभुवनमोहन सर्वनियन्ता सर्वेश्वर भगवान्‌‌ श्रीकृष्ण की मंगलमयी पावन आज्ञा शिरोधार्य कर चक्रराज श्रीसुदर्शन ने ही इस धराधाम पर भारतवर्ष के दक्षिण में महर्षिवर्य श्रीअरूण के पवित्र आश्रम में माता जयन्तीदेवी के उदर से श्रीनियमानन्द के रूप में अवतार धारण किया। अल्पवय में ही माता जयन्ती, महर्षि अरूण के साथ उत्तर भारत में व्रजमण्डल स्थित गिरिराज गोवर्धन की सुरम्य उपत्यका तलहटी में आपने निवास किया, जहाँ पर आपको देवर्षिप्रवर श्रीनारदजी से वैष्णवी दीक्षा में वही पंचपदी विद्यात्मक श्रीगोपालमन्त्रराज का पावन उपदो तथा श्रीसनकादि संसेवित श्रीसर्वेश्वर प्रभु, जो सूक्ष्म शालग्राम स्वरूप दक्षिणावर्ती चक्रांकित है, उनकी अनुपम सेवा प्राप्त हुई यह सेवा श्रीहंस भगवान्‌ से श्रीसनकादिकों को और इनसे श्रीनारदजी को मिली, जो आगे चलकर द्वापरान्त में श्रीनिम्बार्क भगवान्‌ को प्राप्त हुई। वही सेवा अद्यावधि अखिल भारतीय श्रीनिम्बार्काचार्यपीठ में आचार्य परम्परा से चली आरही है। श्रीसुदर्शनचक्रराज ही नियमानन्द के रूप में इस भूतल पर प्रकट हुए और आप ही श्रीनिम्बार्क नाम से परम विख्यात हुए। सूर्यास्त के समय जगत्स्रष्टा श्रीब्रा ने छ रूप से एक दिवाभोजी दण्डी यति के रूप में व्रज में गिरिराज के निकटवर्ती आश्रम में सूर्यास्त होने पर भी नियमानन्द से निम्बवृक्ष पर सूर्य दर्शन कराके उनका भोजनादि से आतिथ्य ग्रहण किया, जिससे श्रीब्राजी ने उन्हें श्रीनिम्बार्क नाम से सम्बोधित किया। इसी से आप श्रीनिम्बार्क नाम से ही विव विख्यात हुए। आपने प्रस्थानत्रयी पर भाष्य रचना कर स्वाभाविक द्वैताद्वैत नामक सिद्धान्त का प्रतिष्ठापन किया। वृन्दावननिकुंजविहारी युगलकिशोर भगवान्‌ श्रीराधाकृष्ण की श्रुति-पुराणादि शास्त्रसम्मत रसमयी मधुर युगल उपासना का आपने सूत्रपात कर इसका प्रचुर प्रसार किया। कपालवेध स़िद्धान्तानुसार विद्धा एकादाशी त्याज्य एवं शुद्धा एकादाशी ही ग्रा है, व्रतोपवास के सन्दर्भ में यही आपश्री का अभिमत सुप्रसिद्ध है। सम्प्रदाय के आद्य-प्रवर्तक आप ही लोक-विश्रुत हैं। आपका प्रमुख केन्द्र व्रज में श्रीगोवर्धन के समीप निम्बग्राम ही रहा है। जिसका संरक्षण परम्परा से अखिल भारतीय श्रीनिम्बार्काचार्यपीठ, निम्बार्कतीर्थ के अधीनस्थ है। श्रीनिम्बार्क भगवान्‌ के पट्‌टाष्य पांचजन्य शंखावतार श्री श्रीनिवासाचार्यजी महाराज ने श्रीभगवन्निम्बार्काचार्य कृत वेदान्त पारिजातसौरभाख्य ब्रसूत्र भाष्य पर वेदान्त कौस्तुभ भाष्य की बृहद् रचना की। श्रीनिम्बार्क भगवान्‌ द्वारा विरचित वेदान्त कामधेनु दालोकी पर आचार्यवर्य श्रीपुरूषाेामाचार्यजी महाराज ने वेदान्तरत्नमंजूषा नामक वृहद भाष्य को रचा, जो परम मननीय है। पूर्वाचार्य परम्परा में जगद्विजयी श्रीकोवकामीरिभट्‌टाचार्यजी महाराज ने वेदान्त कौस्तुभ भाष्य पर प्रभावृा नामक विस्तृत व्याख्या का प्रणयन किया। श्रीमद्भगवद्गीता पर भी आप द्वारा रचित तत्व-प्रकाशिका नामक व्याख्या भी पठनीय है। इसी प्रकार आपका क्रमदीपिका तन्त्र ग्रन्थ अति प्रसिद्ध है। आपने मथुरा के विश्राम घाट पर तान्त्रिक यवन काजी द्वारा लगाये गये यन्त्र को अपने यन्त्र से विफल कर हिन्दू संस्कृति एवं वैदिक सनातन वैष्णव धर्म की रक्षा की। आपके परम प्रख्यात प्रमुख शिष्य रसिकाचार्य श्री श्रीभट्‌टाचार्यजी महाराज ने व्रजभाषा में सर्वप्रथम श्रीयुगलातक की रचना कर व्रजभाषा का उत्कर्ष बढाया। आपकी यह सुप्रसिद्ध रचना व्रजभाषा की आदिवाणी नाम से लोक विख्यात है। आपके ही परम पट्‌टाष्य जगद्गुरु निम्बार्काचार्य पीठाधीवर रसिकराजराजेवर श्रीहरिव्यासदेवाचार्यजी महाराज ने व्रजभाषा में ही श्रीमहावाणी की रचना कर जिस दिव्य निकुंज युगल मधुर रस को प्रवाहित किया, वह व्रज-वृन्दावन के रसिकजनों का सर्व शिरोमणि देदीप्यमान कण्ठहार के रूप में अतिशय सुशोभित है। आपश्री ने जम्बू में बलि ली जाने वाली देवी को वैष्णवी दीक्षा देकर उसे प्राणियों की बलि से मुक्त कर सात्विक वैष्णवी रूप प्रदान किया। आपने श्रीनिम्बार्क भगवान्‌ कृत वेदान्त कामधेनु दालोकी पर सिद्धान्त रत्नांजलि नाम से दिव्य विस्तृत व्याख्या की रचना कर वैष्णवजनों पर अनुपम कृपा की है। श्रीहरिव्यासदेवाचार्यजी महाराज के द्वादश प्रमुख शिष्यों में पट्‌टाष्य श्रीपरशुरामदेवाचार्यजी महाराज ने राजस्थान में पुष्कर क्षेत्र में अखिल भारतीय श्रीनिम्बार्काचार्यपीठ की संस्थापना की, जो सम्पूर्ण भारत में एकमात्र सर्वमान्य आचार्यपीठ है। आचार्य पीठ परम्परा में अब तक 48 आचार्य हुये है। जो निम्न कार से है:- आचार्य श्री अवधि उत्सव मास तिथी 1- श्री हंस भगवान्‌ ----------- कार्तिक शुक्ल नवमी, 2- श्री सनकादिक भगवान्‌ ----------- कार्तिक शुक्ल नवमी, 3- देवर्षि श्री नारद भगवान्‌ ----------- मार्गाशीर्ष शुक्ल द्वादाशी 4- श्री सुदर्शन चावतार श्री निम्बार्कचार्य जी -------- कार्तिक शुक्ल पूर्णिमा 5- श्री श्रीनिवासाचार्य जी ----------- माघ शुक्ल पंचमी श्री हंस भगवान से लेकर श्री श्रीनिवासाचार्य जी पर्यन्त इन पाचों आचार्यो को आचार्य पंचायतन के नाम से भी जाना जाता है। आपकी सेवा-पूजा भी भगवान्‌ के समान ही होती है। 6- श्री विवाचार्य जी ----------- फाल्गुन शुक्ल चतुर्थी 7- श्री पुरुषोत्तमाचार्यजी ----------- चैत्र शुक्ल षष्ठी 8- श्री विलासाचार्य जी ----------- वैशाख शुक्ल अष्टमीv 9- श्री स्वरूपाचार्य जी ----------- ज्येष्ठ शुक्ल सप्तमी 10- श्री माधवाचार्य जी ----------- आषाढ़ शुक्ल दामी 11- श्री बलभद्राचार्य जी ----------- श्रावण शुक्ल तृतीया 12- श्री पद्माचार्य जी ----------- भाद्र शुक्ल द्वादाशी 13- श्री यामाचार्य जी ----------- आविन शुक्ल त्रयोदशी 14- श्री गोपालाचार्य जी ----------- भाद्र शुक्ल एकादी 15- श्री पाचार्य जी ----------- मार्गाशीर्ष शुक्ल पूर्णिमा 16- श्री देवाचार्य जी ----------- माघ शुक्ल पंचमी 17- श्री सुन्दर भट्‌टाचार्य जी ----------- मार्गाशीर्ष शुक्ल द्वितीया 18- श्री पद्मनाभ भट्‌टाचार्य जी ----------- वैशाख कृष्ण तृतीया 19- श्री उपेन्द्र भट्‌टाचार्य जी ----------- चैत्र कृष्ण चतुर्थी 20- श्री रामचन्द्र भट्‌टाचार्य जी ----------- वैशाख कृष्ण पंचमी 21- श्री वामन भट्‌टाचार्य जी ----------- ज्येष्ठ कृष्ण षष्ठी 22- श्री कृष्ण भट्‌टाचार्य जी ----------- आषाढ़ कृष्ण नवमी 23- श्री पद्माकर भट्‌टाचार्य जी ----------- आषाढ़ कृष्ण अष्टमी 24- श्री श्रवण भट्‌टाचार्य जी ----------- कार्तिक कृष्ण नवमी 25- श्री भूरि भट्‌टाचार्य जी ----------- आविन कृष्ण दशमी 26- श्री माधव भट्‌टाचार्य जी ----------- कार्तिक कृष्ण एकादाशी 27- श्री याम भट्‌टाचार्य जी ----------- चैत्र कृष्ण द्वादाशी 28- श्री गोपाल भट्‌टाचार्य जी ----------- पौष कृष्ण एकादाशी 29- श्री बलभद्र भट्‌टाचार्य जी ----------- माघ कृष्ण चतुर्दशी 30- श्री गोपी नाथ भट्‌टाचार्य जी ----------- श्रावण शुक्ल सप्तमी 31- श्री कोव भट्‌टाचार्य जी ----------- चैत्र शुक्ल तिपदा 32- श्री गांगल भट्‌टाचार्य जी ----------- चैत्र कृष्ण द्वितीया 33- श्री कोव कामिरी भट्‌टाचार्य जी 13वीं शताब्दी ज्येष्ठ शुक्ल चतुर्थी 34- श्री श्रीभट्‌ट देवाचार्य जी 13वीं शताब्दी का अंत एवं 14वीं शताब्दी का आरम्भ आविन शुक्ल द्वितीया 35- श्री हरिव्यास देवाचार्यजी 14वीं शताब्दी का अंत एवं 15वीं शताब्दी का आरम्भ कार्तिक कृष्ण द्वादाशी 36- श्री परशुराम देवाचार्य जी वि0 सं0 1514 से 1664 तक भाद्र कृष्ण पंचमी 37- श्री हरिवां देवाचार्य जी वि0 सं0 1664 से 1700 तक मार्गाशीर्ष कृष्ण सप्तमी 38- श्री नारायण देवाचार्य जी वि0 सं0 1700 से 1755 तक पौष शुक्ल नवमी 39- श्री वृन्दावन देवाचार्य जी वि0 सं0 1753 से 1800 तक भाद्र कृष्ण त्रयोदशी 40- श्री गोविन्द देवाचार्य जी वि0 सं0 1797 से 1814 तक कार्तिक कृष्ण पंचमी 41- श्री गोविन्द शरण देवाचार्य जी वि0 सं0 1814 से 1841 तक कार्तिक कृष्ण अष्टमी 42- श्री सर्वेश्वर शरण देवाचार्य जी वि0 सं0 1841 से 1870 तक पौष कृष्ण षष्ठी 43- श्री निम्बार्क शरण देवाचार्य जी वि0 सं0 1870 से 1897 तक ज्येष्ठ शुक्ल पंचमी 44- श्री ब्रजराज शरण देवाचार्य जी वि0 सं0 1897 से 1900 तक ज्येष्ठ शुक्ल पंचमी 45- श्री गोपीवर शरण देवाचार्य जी वि0 सं0 1900 से 1928 तक माघ कृष्ण दशमी 46- श्री घनयाम शरण देवाचार्य जी वि0 सं0 1928 से 1963 तक आविन कृष्ण षष्ठी 47- श्री बालकृष्ण शरण देवाचार्य जी वि0 सं0 1963 से 2000 तक चैत्र कृष्ण त्रयोदशी 48- श्री राधासर्वेश्वर शरण देवाचार्य जी वि0 सं0 2000 से वर्तमान तक ज्येष्ठ शुक्ल द्वितीया

सर्वेश्वर प्रभु सृष्टि के सवसे सूक्ष्म शालिग्राम श्री नारद एवम सनकादिक मुनियों द्वारा श्री निम्बार्क भगवान को प्राप्त हुए जो आज भी निम्बार्कतीर्थ में विराजमान हैं।

श्रीसर्वेश्वर प्रभु :- सलेमाबाद में विराजमान श्रीसर्वेश्वर प्रभु श्री शालग्राम जी के बारे में कई पुराणों एवं उपनिषदो में वर्णन मिलता है। जैसे माण्डूक्योपनिषद के मन्त्र में भगवान्‌ सर्वेश्वर श्रीहरि की महिमा का वर्णन करते हुये लिखा गया है :- एष सर्वेश्वर सर्वज्ञ एषोन्तर्याम्येष:। योनि: सर्वस्य प्रभवाप्ययोहि भूतानाम्‌।। अर्थात्‌ :-यह सर्वेश्वर भगवान्‌ सर्वज्ञ है। यह प्राणी मात्र अर्थात्‌ चराचर जगत्‌ में अन्तर्यामी रूप से व्याप्त हैं। सम्पूर्ण जगत्‌ का यह कारण है। प्राणियों की उत्पत्ति्, उनका पालन और समय पूर्ण होने पर उनका संहार भी उन्हीं सर्वेश्वर श्रीहरि के द्वारा होता हैं। श्रीसर्वेश्वर प्रभु सलेमाबाद में किस प्रकार पधारे, इस बारे में कथा इस प्रकार है- एक बार सनकादिक मुनियच॔ ने परमपिता ब्रह्मा जी से निवृत्ति और प्रवृत्ति मार्ग के बारे में प्रश्न किया । परंतु ब्रह्मा जी इस प्रश्न का उत्तर न दे सके तो भगवान विष्णु का ध्यान किया और तभी भगवान ने हंस रूप धारण कर सनकादिकों का संशय समाप्त कर उन्हें पंचपदी मंत्र और सर्वेश्वर प्रभु की सेवा प्रदान की तथा इस श्रीविग्रह की श्रीसनकादिको द्वारा पूजा अर्चना की गई। गोर-श्यामावभासं तं सूक्ष्मदिव्यमनोहरम्‌। वन्दे सर्वेश्वरं देवं श्रीसनकादिसेवितम्‌।। अर्थात्‌ :- गौर और श्याम इन दो बिन्दुओं से सुशोभित,श्यामल विग्रह, सूक्ष्माकार, दिव्य मनोहर उन शालग्राम स्वरूप श्रीसर्वेश्वर प्रभु की मैं वन्दना करता हूँ। जिनकी आराधना-पूजा महर्षि सनकादिक एवं देवर्षि नारद ने भी की थी। यही श्रीविग्रह श्री सनकादिको ने देवर्षि नारद जी को प्रदान किया था। नारद जी ने यही श्रीविग्रह भगवान्‌ श्रीनिम्बार्काचार्य जी को प्रदान किया था। तब से ही परम्परानुसार यह श्रीविग्रह श्रीनिम्बार्काचार्यपीठ, श्रीनिम्बार्कतीर्थ सलेमाबाद में विराजमान है। इसका प्रमाण हमें श्रीनिम्बार्कपादपीठाधीश्वर जगद्गुरु श्रीनिम्बार्कशरण देवाचार्यजी महाराज द्वारा स्वरचित ’’श्रीसर्वेश्वर प्रपत्ति स्तोत्र’’ के प्रथम श्लोक में मिलता है। ’’कृष्णं सर्वेश्वरं देवमस्माकं कुलदैवतम्‌’’ अर्थात्‌ :- श्रीसर्वेश्वर प्रभु हमारे कुलदेव है अर्थात्‌ परम्परागत ठाकुर है। श्रीनिम्बार्कपादपीठाधीश्वर जगद्गुरु श्रीराधासर्वेश्वरशरण् देवाचार्यजी महाराज ने भी इस बारे में लिखा है :- श्रीसनकादिक सेव्य हैं, श्रीसर्वेश्वर देव। परम्परागत प्राप्त हैं,’’शरण’’ लसत शुभ सेव।।1।। सर्वेश्वर प्रभु अर्चना, सुरर्षि नारद प्राप्त। सनकादिक सेवित प्रभु,’’शरण’’ निम्बार्क आप्त।।2।।

परम्परा

इस सम्प्रदाय की परम्परा श्रीहंस भगवान से प्रारम्भ होती है। श्रीहंस भगवान ने प्रकट होकर सनकादि महर्षियों की जिज्ञासा पूर्ति कर उन्हें श्रीगोपाल मन्त्रराज का गूढतम उपदेश तथा अपने निज स्वरुप सूक्ष्म दक्षिणावर्ती चक्राङ्कित शालिग्राम अर्चा विग्रह प्रदान किये जो 'श्रीसर्वेश्वर' के नाम से व्यवहृत हैं। इसी मन्त्र का उपदेश तथा श्रीसर्वेश्वर प्रभु की सेवा श्री सनकादिकों ने नारद को प्रदान की । श्रीकृष्ण की आज्ञा शिरोधार्य कर सुदर्शन ने द्वापर के अन्त में इस धराधाम पर भारतवर्ष के दक्षिण में श्रीअरूण के पवित्र आश्रम में माता जयन्तीदेवी के उदर से श्रीनियमानन्द के रूप में अवतार धारण किया ।

अल्पवय में ही माता जयन्ती तथा पिता महर्षि अरूण के साथ उत्तर भारत में व्रजमण्डल स्थित गोवर्धन पर्वत की सुरम्य उपत्यका में निवास कर श्रुति-स्मृति-सूत्रादि विविध विद्याओं का सांगोपांग अध्ययन किया। ब्रह्मा जी एक दिवाभोजी यति के रूप में सूर्यास्त के समय आपके आश्रम पर उपस्थित हुए। विविध शास्त्रीय चर्चाओं के अनन्तर जब श्रीनियमानन्द ने यति से भगवत प्रसाद लेने का आग्रह किया तो यति ने सूर्यास्त का संकेत करते हुए अपने दिवभोजी (दिन में ही भोजन करने वाला) होने का संकल्प स्मरण कराया। समागत अतिथि के बिना खाए ही चले जाने से शास्त्र आज्ञा की हानि होते देख श्रीनियमानन्द ने अपने सुदर्शन-चक्र स्वरुप के तेज को समीपस्थ निम्बवृक्ष पर स्थापित कर दिवभोजी यति को सूर्य रूप में दर्शन कराकर भगवदप्रसाद पवाया। यति ने ज्योंही आचमन किया तो भान हुआ की एक प्रहर रात्रि व्यतीत हो चुकी है। इस महान विस्मयकारिणी घटना को देखकर ब्रह्माजी ने वास्तविक रूप में प्रकट होकर श्रीनियमानन्द को स्वयं द्वारा परीक्षा लिया जाना बतलाकर निम्ब वृक्ष पर अर्क (सूर्य) के दर्शन कराने के कारण श्रीनिम्बार्क नाम से सम्बोधित किया और भविष्य में इसी नाम से विख्यात होने की घोषणा की। तब से श्रीनियमानन्द प्रभु का नाम श्रीनिम्बार्क प्रसिद्ध हुआ । इसी आश्रम में आपको नारदजी से वैष्णवी दीक्षा में वही पंचपदी विद्यात्मक श्रीगोपालमन्त्रराज का पावन उपदेश तथा श्रीसर्वेश्वर प्रभु की अनुपम सेवा प्राप्त हुई। नारद जी ने श्रीनिम्बार्क को राधाकृष्ण की युगल उपासना एवं स्वाभाविक द्वैताद्वैत सिद्धान्त का परिज्ञान कराया और स्वयं-पाकिता एवं अखण्ड नैष्ठिक ब्रह्मचर्य व्रतादि नियमों का विधिपूर्वक उपदेश किया यही मन्त्रोपदेश-सिद्धान्त, श्रीसर्वेश्वर प्रभु की सेवा तथा स्वयं-पकिता का नियम और नैष्ठिक ब्रह्मचर्य के पालन पूर्वक आचार्य परम्परा अब तक चली आ रही है ।

निम्बार्काचार्य ने प्रस्थानत्रयी पर भाष्य रचना कर स्वाभाविक द्वैताद्वैत नामक सिद्धान्त का प्रतिष्ठापन किया । राधाकृष्ण की श्रुति-पुराणादि शास्त्रसम्मत रसमयी मधुर युगल उपासना का आपने सूत्रपात कर इसका प्रचुर प्रसार किया । कपालवेध स़िद्धान्तानुसार विद्या एकादाशी त्याज्य एवं शुद्धा एकादाशी ही ग्राह्य है, भगवद्जयन्ती आदि व्रतोपवास के सन्दर्भ में यही आपका अभिमत सुप्रसिद्ध है । सम्प्रदाय के आद्य-प्रवर्तक आप ही लोक विश्रुत हैं । आपका प्रमुख केन्द्र व्रज में श्रीगोवर्धन के समीप निम्बग्राम रहा है ।

श्रीनिम्बार्क के पट्टशिष्य पाञ्चजन्य शंखावतार श्री श्रीनिवासाचार्यजी ने निम्बार्काचार्य कृत वेदान्तपारिजातसौरभ नाम से प्रसिद्ध ब्रह्मसूत्र भाष्य पर वेदान्तकौस्तुभभाष्य की वृहद् रचना की । श्रीनिम्बार्क भगवान् द्वारा विरचित वेदान्तकामधेनु दशश्लोकी पर आचार्य श्रीपुर्षोत्तमाचार्य जी ने वेदान्तरत्नमंजूषा नामक वृहद भाष्य को रचा जो परम मननीय है ।

सोलहवें आचार्य श्रीदेवाचार्यजी से इस सम्प्रदाय में दो शाखाए चलती है – एक श्रीसुन्दरभट्‌टाचार्यजी की, जिन्होंने आचार्यपद अलंकृत किया और दूसरी श्रीव्रजभूषणदेवजी की जिनकी परम्परा में गीतगोविन्दकार श्रीजयदेव जी तथा महान रसिकाचार्य स्वामी श्रीहरिदास जी महाराज प्रकट हुए। पूर्वाचार्य परम्परा में जगद्विजयी श्रीकेशवकाशमीरीभट्‌टाचार्यजी महाराज ने वेदान्त-कौस्तुभ-भाष्य पर कौस्तुभ-प्रभा नामक विस्तृत व्याख्या का प्रणयन किया । श्रीमद्भगवद्गीता पर भी आप द्वारा रचित तत्व-प्रकाशिका नामक व्याख्या भी पठनीय है । इसी प्रकार आपका क्रमदीपिका तन्त्र ग्रन्थ अति प्रसिद्ध है। आपने मथुरा के विश्राम घाट पर तान्त्रिक यवन काजी द्वारा लगाये गये यन्त्र को अपने तंत्र-बल से विफल कर हिन्दू संस्कृति एवं वैदिक सनातन वैष्णव धर्म की रक्षा की। आपके परम प्रख्यात प्रमुख शिष्य रसिकाचार्य श्री श्रीभट्टदेवाचार्य जी महाराज ने व्रजभाषा में सर्वप्रथम श्रीयुगलशतक की रचना कर व्रजभाषा का उत्कर्ष बढाया। आपकी यह सुप्रसिद्ध रचना 'व्रजभाषा की आदिवाणी' नाम से लोक विख्यात है। आपके ही पट्टशिष्य श्रीहरिव्यासदेवाचार्यजी महाराज ने व्रजभाषा में ही श्रीमहावाणी की रचना कर जिस दिव्य निकुंज युगल मधुर रस को प्रवाहित किया वह व्रज-वृन्दावन के रसिकजनों का सर्व शिरोमणि देदीप्यमान कण्ठहार के रूप में अतिशय सुशोभित है । आपश्री ने जम्बू में जीव बलि लेने वाली देवी को वैष्णवी दीक्षा देकर उसे प्राणियों की बलि से मुक्त कर सात्विक वैष्णवी रूप प्रदान किया। आपने श्रीनिम्बार्क भगवान् कृत वेदान्त-कामधेनु-दशश्लोकि पर सिद्धान्तरत्नाञ्जलि नाम से दिव्य विस्तृत व्याख्या की।

श्रीहरिव्यासदवाचार्यजी महाराज के द्वादश प्रमुख शिष्य हुए जिनके नाम से बारह द्वारा-गादी स्थापित हुई जिनमें से श्रीपरशुरामदेवाचार्य जी महाराज को उत्तरधिकार में श्रीसर्वेश्वर प्रभु की सेवा प्राप्त होने से प्राचीन परम्परानुसार श्रीनिम्बार्काचार्य पद प्राप्त हुआ तथा अन्य ग्यारह शिष्य द्वाराचार्य कहलाये। इन द्वादश द्वाराचार्यों तथा स्वामी श्रीहरिदास जी की शिष्य परम्परा से विशाल श्रीनिम्बार्क सम्प्रदाय का संगठन हैं ।

सम्पूर्ण भारतवर्ष में निम्बार्क सम्प्रदाय के अनेकों मठ-मन्दिर-आश्रम एवं विभिन्न संस्थाएं हैं जो विरक्त अथवा गृहस्थ परम्परा से परिचालित हो अपने अपने स्थानों के सभी व्यवहारों में सम्पूर्ण रूपेण स्वतंत्र हैं। ये सभी स्थान तथा इनकी शिष्य परम्परा के सभी विरक्त/गृहस्थ निम्बार्कीय वैष्णव एक मत से अपना एकमात्र आचार्य श्रीहरिव्यासदेवाचार्य जी के पट्टशिष्य स्वामी श्रीपरशुरामदेवाचार्य जी की गद्दी पर विराजमान होने वाले उत्तराधिकारी को ही मानते हैं। क्योंकि परम्परागत रूप से श्रीसर्वेश्वर प्रभु की सेवा इसी पीठ में विद्यमान हैं तथा श्रीसर्वेश्वर प्रभु जिन्हे परम्परागत परम्परा से प्राप्त होतें हैं वही जगद्गुरु श्रीनिम्बार्क पीठाधीश्वर कहलाते हैं।

आचार्य पीठ परम्परा में अब तक 57 आचार्य हुये है। जो निम्नप्रकार से है:-

       आचार्यश्री नाम -​- ​

(1) श्रीहंस भगवान (2) श्री श्री संकादि भगवान (3) देवर्षि नारद भगवान (4) श्रीनिवास के भगवान (5) श्री श्रीनिवासाचार्यजी महाराज (6) श्रीविश्वाचार्यजी महाराज (7) श्रीपुरुषोत्तमाचार्यजी महाराज (8) श्री विलासाचार्यजी महाराज (9) श्रीस्वरूपाचार्यजी महाराज (10) श्रीमद्भाचार्यजी महाराज (11) श्रीबलभद्राचार्यजी महाराज (12) श्रीपद्माचार्यजी महाराज (13) श्रीश्यामाचार्यजी महाराज (14) श्री गोपालाचार्यजी महाराज (15) श्रीकृपाचार्यजी महाराज (16) श्रीदेवाचार्यजी महाराज (17) श्रीसुंदर भट्टाचार्यजी महाराज (18) श्रीपद्मनव भट्ट महाराज (19) श्रीउपेंद्र भट्ट महाराज (20) श्रीराम चंद्र भट्ट महाराज (21) श्रीवमन भट्ट महाराज (22) श्री कृष्ण भट्ट महाराज (23) श्रीपद्माकर भट्ट महाराज (24) श्रीश्रवण भट्ट महाराज (25) श्रीभूरी भट्ट महाराज (26) श्रीमाधब भट्ट महाराज (27) श्रीश्याम भट्ट महाराज (28) श्रीगोपाल भट्ट महाराज (29) श्रीबलभद्र भट्टाचार्यजी महाराज (30) श्रीगोपीनाथ भट्ट महाराज (31) श्रीकेशभ भट्ट महाराज (32) श्रीगंगल भट्ट महाराज (33) श्रीजगद्विजय श्रीकेशब कश्मीरी भट्ट महाराज (34) आदिवासियों के श्री श्री भट्टाचार्यजी महाराज (35) महावनिका श्रीहरिदास देबाचार्यजी महाराज (36) श्रीस्भवुराम देबाचार्यजी महाराज (37) श्रीकर्णहर देबाचार्यजी महाराज (38) श्रीपरमानन्द देबाचार्यजी महाराज (39) श्रीचतुर चिंतामणि देबाचार्यजी (नागाजी) महाराज (40) श्रीमोहन देबाचार्यजी महाराज (41) श्रीजगन्नाथ देबाचार्यजी महाराज (42) श्रीमाखन देबाचार्यजी महाराज (43) श्रीहरि देबाचार्यजी महाराज (44) श्रीमथुरा देबाचार्यजी महाराज (45) श्रीश्यामलदासजी महाराज (46) श्रीहंगदासजी महाराज (47) श्रीहिरदासजी महाराज (48) श्री मोहनदासजी महाराज (49) श्रीननदासजी महाराज ब्रजविदेही (50) श्री इंद्रदासजी काठिया बाबाजी महाराज, काष्ठकला के संस्थापक (51) श्रीवजरंगदासजी काठिया बाबाजी महाराज (52) श्रीगोपालदासजी काठिया बाबाजी महाराज (53) श्रीदेवदासजी काठिया बाबाजी महाराज (54) श्रीमहंत श्री रामदास काठियाबाबा महाराज ब्रजविदेही चतुह समुदाय के (55) श्रीमहंत श्रीसंतदासजी कठिया बाबाजी महाराज ब्रजविदेही चतुह समुदाय के (56) श्रीमहंत श्रीधनंजयदासजी कठिया बाबाजी महाराज ब्रजविदेही चतुह समुदाय के (57) वर्तमान ब्रजविदेही चतुह समुदाय के श्रीमहंत श्रीरासबिहारीदासजी काठिया बाबाजी महाराज ।

इन्हें भी देखें

बाहरी कड़ियाँ