तफ़्सीर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(तफ़सीर से अनुप्रेषित)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

तफ़्सीर (अरबी: تفسير ) : यह एक अरबी शब्द है। आम तौर पर क़ुरान के व्याख्या के लिये प्रयोग किया जाता है। हिंदी में तफ़्सीर का अर्थ टीका और भाष्य[१] है। तफ़्सीर के लेखक को "मुफ़स्सिर" कहते हैं। तफ़्सीर, अक्सर क़ुरान को अच्छी तरह समझाने के लिये इस्तेमाल किया जाता है। मतलब, छंद, विचार, तात्पर्य, अर्थ, हेतु, वगैरा को समझाने के लिये तफ़्सीर का प्रयोग किया जाता है। अलग अलग विद्वानों ने अलग अलग तफ़्सीर लिखी है, मगर मूलार्थ एक ही पाया जाता है।

सन्दर्भ

बाहरी कडियां