तत्रस्थता

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(तत्रस्थ से अनुप्रेषित)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
नारंगी-छाती सूर्यपक्षी दक्षिण अफ्रीका में तत्रस्थ है, क्योंकि यह मूल रूप से केवल उसी क्षेत्र में मिलती है

जीवविज्ञान में तत्रस्थता (Endemism) किसी जीववैज्ञानिक जाति की वह स्थिति होती है जिसमें वह मूल रूप से केवल एक ही सीमित भौगोलिक क्षेत्र में मिलती है, जैसे कि कोई द्वीप, राज्य, देश या अन्य कोई परिभाषित क्षेत्र। अगर कोई जीव जाति किसी स्थान पर मूल रूप से मिलती है तब भी वह उस स्थान के लिए तत्रस्थ नहीं कहलाती अगर वह अन्य स्थानों पर भी मिलती हो। तत्रस्थता का बिलकुल विपरीत सार्वत्रिक वितरण की दशा है, जिसमें कोई जाति विश्वभर में या विश्व के अधिकांश भागों में मिलती है।[१][२]

इन्हें भी देखें

सन्दर्भ