कटूपहास
(तंज़ से अनुप्रेषित)
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
कटूपहास या तन्ज़ ऐसे व्यंग्य को कहते हैं जिसमे किसी व्यक्ति, समाज, संस्था या राष्ट्र की बुराइयों की निंदा छुपी हो। तन्ज़ का ध्येय अक्सर शर्मिन्दगी की भावना के ज़रिये बुराइयों के प्रति जागरूकता लाना होता है ताकि उनमें सुधार हो सके. कटूपहास को अंग्रेज़ी में 'सैटाइअर' कहा जाता है।