रोडियोला रोजिया
(तंगथूर से अनुप्रेषित)
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
रोडियोला रोजिया (वानस्पतिक नाम : Rhodiola rosea) एक क्रासुलेसी कुल (Crassulaceae) का एक सदाबहार पुष्पधारी पादप है। [१] यह पादप प्राकृतिक रूप से यूरोप के आरकटिक क्षेत्र, एशिया और उत्तरी अमेरिका में पैदा होता है।[१] परम्परागत चिकित्सा में इसका उपयोग अनेक रोगों की चिकित्सा के लिए किया जाता रहा है जिसमें चिन्ता और अवसाद प्रमुख हैं। लद्दाखी लोग इसे अपने स्थानीय भोजन में भी प्रयोग करते हैं जिसे वे ‘तंगथूर’ कहते हैं।
सन्दर्भ
- ↑ अ आ साँचा:cite web