डब्ल्यूडब्ल्यूई वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियनशिप

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
डब्ल्यू डब्ल्यू ई वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियनशिप
[[Image:
चार बार के विजेता ब्रॉक लेसनर डब्ल्यूडब्ल्यूई वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियनशिप के साथ
|225px]]

साँचा:namespace detect

मौजूदा विजेता रोमन रेन्स
जीता 3 अप्रैल, 2016
निर्माण 25 अप्रैल, 1963
प्रथम विजेता बडी रोजर्स
सबसे अधिक बार जॉन सीना (13 बार)
सबसे अधिक वक़्त ब्रूनो समार्टीनो (2803 दिन)[१]
सबसे कम वक़्त आंड्रे द जायंट (45 सेकंडस)
सबसे बुज़ुर्ग विन्स मॅकमहन (44 वर्ष)
सबसे नौज़वान ब्रॉक लेसनर (25 वर्ष)
सबसे भारी योकोज़ुना (266 कि०ग्रा०)
सबसे हल्का रे मिस्टेरियो (73 कि०ग्रा०)

अन्य नाम

  • डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूएफ वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियनशिप (1963–1971)
  • डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूएफ हेवीवेट चैंपियनशिप (1971–1979)
  • डब्ल्यूडब्ल्यूएफ हेवीवेट चैंपियनशिप (1979–1983)
  • डब्ल्यूडब्ल्यूएफ वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियनशिप (1983-1998)
  • डब्ल्यूडब्ल्यूएफ चैंपियनशिप (1998–2001)
  • डब्ल्यूडब्ल्यूएफ अंडिसप्यूटिड चैंपियनशिप (2001–2002)
  • डब्ल्यूडब्ल्यूई अंडिसप्यूटिड चैंपियनशिप (2002)
  • डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियनशिप (2002–2013)


डब्ल्यूडब्ल्यूई वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियनशिप एक विश्व चैंपियनशिप है जो कि अमेरिकन पेशेवर कुश्ती कंपनी डब्ल्यूडब्ल्यूई द्वारा बनाई गई है तथा यह पुरुष वर्ग का मुख्य टाइटल है

इतिहास

दो बार के विजेता ब्रूनो समार्टीनो जिनके पास सात वर्ष से भी अधिक यह टाइटल रहा।

ये टाइटल 1963 मे बनाया गया था, बडी रोजर्स इसके पहले विजेता थे। सबसे ज्यादा समय ये टाइटल ब्रूनो समार्टीनो के पास रहा जिन्होने इसे 2,803 दिन तक धारण किया।

पेटी की बनावट

सीएम पंक स्पिनर टाइटल के साथ

विभिन्न पहलवान भिन्न तरह की बनावट वाली पेटी का प्रयोग करते है जैसे-

तीन बार के विजेता डेनियल ब्रायन डब्ल्यूडब्ल्यूई वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियनशिप के 2013–14 रूपांतरण के साथ

धारण-काल

ब्रॉक लेसनर वर्तमान मे यह टाइटल ब्रॉक लेसनर के पास है जिन्होने इसे 4 अक्टूबर, 2019 को स्मैकडाउन मैच मे जीता, उन्होने पूर्व चैंपियन कॉफी किंग्सटन को हराते हुए चैंपियनशिप जीती थी।

सन्दर्भ

बाहरी कडियाँ