गोशाईगंज

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(गोशाँईगंज से अनुप्रेषित)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
साँचा:if empty
Goshainganj
{{{type}}}
साँचा:location map
निर्देशांक: साँचा:coord
ज़िलाअयोध्या जिला
राज्यउत्तर प्रदेश
देशसाँचा:flag/core
जनसंख्या (2011)
 • कुल१२,९३१
 • घनत्वसाँचा:infobox settlement/densdisp
भाषा
 • प्रचलितहिंदी[१]
 • अतिरिक्त आधिकारिकउर्दू[१]
 • क्षेत्रीयअवधी
समय मण्डलभारतीय मानक समय (यूटीसी+5:30)

साँचा:template other

गोशाईगंज (Goshainganj) या गोशाँईगंज भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के अयोध्या जिले में स्थित एक नगर गोसाईगंज दर्शन -(संक्षिप्त यात्रा )✒✒

जब आप लखनऊ से गोसाईगंज जाते हैं तो आपको  #देवकाली बाईपास से होकर गोसाईगंज आना होता है  रास्ते में आपको #दर्शन नगर कि वह गेट था  जो प्राचीन समय में किले के रूप में बनवाया गया था लेकिन #आवागमन बाधित होने के कारण अब वह टूट चुका है। फिर #सरायरासी में आपको तीन बड़े-बड़े ब्रेकर जरूर देखेंगे उसके बाद पूरा बाजार में चाट के शौकीन को लोगों के लिए भगत  चाट के नाम से चाट मशहूर है।

  फिर पूरा बाजार से होते हुए आप #मया बाजार आते हुए आपको दो रास्ते एक टांडा की तरफ और सीधा एक गोसाईगंज आता है .......

आगे बढ़ते हैं जब आपको एक क्रॉसिंग और दो ब्रेकर जब देखेंगे तो आपको मालूम हो जाएगा कि यह #टंडौली रेलवे क्रॉसिंग है । आगे बढ़ते इसके बाद आपको गोसाईगंज के पहले आपको एक बरदही बाजार के नाम से मशहूर एक बाजार दिखेगा जो कि पुराने समय में यहां पर जानवरों की मेले लगते थे  लगभग आज मेले के रूप में वह #बरदही बाजार का कोई नाम नहीं है क्योंकि मेले अब यहां नहीं लगते हैं वह मेले जुबेरगंज वगैरह बाजारों में लगते हैं   गोसाईगंज पोखरा से जैसे आप आगे बढ़ते रहेंगे आपको #आर पी सिंह हॉस्पिटल के नाम से एक हॉस्पिटल दिखाई  पड़ेगा  जो  कभी गोसाईगंज में आकस्मिक चिकित्सा के लिए सर्वोपरि  था  अब आगे आप बढ़ते हैं तो आपको #सरस्वती शिशु मंदिर  नाम का एक स्कूल दिखाई पड़ेगा जहां की शिक्षा और संस्कृति पूरे बाजार में प्रसिद्ध थी और प्रसिद्ध आज भी प्रसिद्ध है आगे बढ़ने के बाद आपको एक #ईदगाह दिखेगा जहां पर ईद व बकरीद के त्योहारों में काफी भीड़ नमाजदारो होती है ।

आगे बढ़ने के बाद आपको तेलियागढ चौराहा गोसाईगंज का सबसे मशहूर व एकमात्र  चौराहा तेलियागढ़ आपको दिखाई पड़ेगा जहां पर #पुजारी के बनाए गए पकोड़े लोगों में काफी पसंद किए जाते हैं आगे बढ़ने के बाद एक रास्ता आपको महबूबगंज पुराणों मे स्वर्ण अक्षरो से दर्ज  तपस्वी  #श्रृंगीऋषि आश्रम की तरफ व दूसरा रास्ता आपको भगवान श्री राम प्रथम रात्रि विश्राम #तमसा नदी तट से जुड़ा महादेवा घाट मार्ग दिखेगा ।

सीधा दिशा मे आपको डिस्को पान भंडार जो कि पान के लिए कभी काफी प्रसिद्ध था आगे बढ़ने के बाद कई सारे गिफ्ट सेंटर की दुकान है वह फिर #बलभद्र कचौड़ी के नाम से यह दुकान काफी प्रसिद्ध है आगे बढ़ते आपको नगर पंचायत गोसाईगंज कार्यालय दिखेंगे फिर आगे आप जाते आएंगे फिर उसके बाद भीटी तिराहे की चाट मशहूर और यहां से आपको भीटी,तारून-ननसा सुल्तानपुर आदि जाने के लिए आपके छोटे छोटे बड़े वाहन मिलते रहेंगे अब रामलीला के रामलीला स्टेज,पंजाब नेशनल बैंक, आगे हम कटरा की तरफ चलते हैं कटरा पहुंचने के बाद आपको कटरा डाकखाना गली #श्रीराम व पाल के पेड़े तथा कटरा हनुमानगढ़ी के दर्शन के उपरांत बस स्टॉप जो कि #नाम का बस स्टॉप है। फिर आपको रेलवे स्टेशन रोड और फिर आपको अंबेडकरनगर व आजमगढ़ रोड दिखेंगे जहां पर आप को #रामबली स्कूल डिग्री कॉलेज व इंटर कॉलेज, #सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र #होटल सिद्धार्थ तथा सारे बैंक जैसे बैंक ऑफ बड़ौदा, ग्रामीण बैंक, स्टेट बैंक, सेंट्रल बैंक आदि बैंक की शाखाएं दिखेंगी फिर #पेट्रोल पंप होते हुए लगभग गोसाईगंज यहीं पर समाप्त हो जाता है।

इन्हें भी देखें

सन्दर्भ