गैलिलियो का झुकी मीनार प्रयोग
(गैलीलियो की लीनिंग टॉवर प्रयोग से अनुप्रेषित)
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
कहा जाता है कि सन 1589 में इटली के वैज्ञानिक गैलीलियो गैलिली ने पीसा की झुकी मीनार से अलग-अलग द्रव्यमान के दो गोले गिराकर एक प्रयोग किया था। इस प्रयोग का उद्देश्य यह प्रदर्शित करना था कि किसी ऊँचाई से गिरकर जमीन तक पहुँचने में लगा समय गिरायी गयी वस्तुओं के द्रव्यमान पर निर्भर नहीं करता। इस बात का उल्लेख गैलीलियो के शिष्य विन्सेन्जो विवियानी ने किया है।