गुफ़ा
(गुफा से अनुप्रेषित)
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
गुफ़ा धरती में ऐसे भूमिगत (ज़मीन से नीचे के) स्थल को कहते हैं जो इतना बड़ा हो कि कोई व्यक्ति उसमें प्रवेश कर सके।[१] अगर ऐसा कोई स्थान इतना छोटा हो कि उसमें केवल एक छोटा जानवर ही प्रवेश कर पाए तो उसे आम तौर से हिन्दी में गुफा की बजाए 'बिल' कहा जाता है। यह संभव है कि कोई गुफा समुद्र के पानी के अन्दर भी हो - ऐसी गुफाओं को समुद्री गुफा कहा जाता है।