खुरनक दुर्ग

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(खुर्नक से अनुप्रेषित)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
खुरनक दुर्ग
Aksai detail.png
अक्साई चिन का मानचित्र जिसमें खुरनक दुर्ग देखा जा सकता है
ऊँचाई4257 मीटर
वस्तुशास्त्रीसाँचा:if empty
साँचा:template other
लुआ त्रुटि Module:Location_map में पंक्ति 422 पर: No value was provided for longitude।

साँचा:template otherसाँचा:main otherसाँचा:main otherसाँचा:main other

खुरनक दुर्ग (Khurnak Fort, खुरनक फ़ोर्ट) या खुरनक क़िला जम्मू और कश्मीर के अक्साई चिन क्षेत्र के दक्षिणी भाग में पांगोंग त्सो (झील) के उत्तरी छोर के पास स्थित एक क़िला है जो अब खंडहर अवस्था में है। यह भारत और तिब्बत की पारम्परिक सीमा के पास स्थित है और सन् १९५८ तक यहाँ एक भारतीय सैनिक चौकी थी जहाँ भारतीय सैनिक व पुलिस दस्ते समय-समय पर जाया करते थे।[१] जुलाई १९५८ के बाद यहाँ चीन का क़ब्ज़ा हो गया जो १९६२ के भारत-चीन युद्ध से जारी रहा है। चीन अब इसे तिब्बत के न्गारी विभाग का भाग बताता है।[२][३][४][५]साँचा:multiple image१९६० में भारत व चीन के बीच हुई वार्ताओं में भारत ने अपन सम्प्रभुत्व स्थापित करने वाले अन्य सरकारी दस्तावेज़ों के साथ-साथ १९०८ की सेटलमेंट रिपोर्ट भी प्रस्तुत करी जिसमें प्रान्तीय सरकार द्वारा खुरनक में हुई कर-वसूली दर्ज थी।[६] १९५६ में चीन ने जिस सीमा का दावा करा उसमें खुरनक भारत में दर्शाया गया था लेकिन १९६० में उसके नए दावे में खुरनक को भी तिब्बत में दर्शाया गया।[७]

इन्हें भी देखें

सन्दर्भ