कॉर्नेल विश्वविद्यालय
(कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से अनुप्रेषित)
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
साँचा:ambox कॉर्नेल विश्वविद्यालय अमरीका के न्यू यॉर्क राज्य में स्थित एक निजी आइवी लीग अनुसन्धान विश्वविद्यालय है।[१]
इतिहास
इस विवि की स्थापना 27 अप्रैल 1865 को हुई थी। एजरा कोर्नेल ने इसके लिए इथका, न्यू यॉर्क में एक जगह और पाँच लाख डॉलर की रकम भी दी। एंडरिव डिकसन इसके पहले अध्यक्ष रहने के लिए राजी हो गए। इसके तीन वर्षों के दौरान दो नए इमारत बनाए गए। एज्रा कॉर्नेल के उद्धरण के आधार पर कॉर्नेल की स्थापना की गई थी "मुझे एक ऐसी संस्था मिलेगी जहां कोई भी किसी भी अध्ययन में निर्देश पा सकता है।"[२]
सन्दर्भ