कारागार

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(कारागृह से अनुप्रेषित)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
इस मानचित्र में विश्व के विभिन्न देशों में प्रति १ लाख नागरिकों पर बन्दियों की संख्या दिखायी गयी है।
सिंगापुर की चंगी जेल में बन्द युद्धबन्दी (१९४५)

कारागार या बन्दीगृह (जेल) वह स्थान या भवन है जिसमें राज्य द्वारा विचाराधीन अपराधियों या अपराध-सिद्ध अपराधियों को बन्दी बनाकर रखा जाता है। कारागार में उन्हें अनेक प्रकार की स्वतंत्रताओं से वंचित रखा जाता है। समाज में शांति स्थापित रहे इसके लिए हर देश का एक कानून होता है। कानून का उलंघन करने वालों को कानून का रखवाला यानी प्रहरी अथवा पुलिस पकड़ती है और जब तक उस पर न्यायालय से कोई सुनवाई नही हो जाता तब तक पुलिस उस अपराधी या दोषी को अपने गिरफ्त में रखती है।

भारत की कुछ प्रमुख जेल

देखें

साँचा:asbox