कनाडा के प्रधानमंत्री

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(कनाडा के प्रधान मंत्री से अनुप्रेषित)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
प्रधानमंत्री, कनाडा
चित्र:PMO-logo.png
कनाडा के प्रधानमंत्री कार्यालय का लोगो
Justin Trudeau 2014-1.jpg
पदस्थ
जस्टिन ट्रूडो

४ नवम्बर २०१५ से
कनाडा का प्रधानमंत्री कार्यालय
शैलीद राइट ऑनरेबल
सदस्य
उत्तरदाइत्व
आवास
नियुक्तिकर्ताकनाडा के गवर्नर जनरल
अवधि कालमहारानी की इच्छानुसार
उद्घाटक धारकसर जॉन ए. मैक्डोनाल्ड
गठनजुलाई 1, 1867
वेतन$163,700 संसद सदस्य के तौर पे + $163,700 (कनाडाई डॉलर) प्रधानमंत्री के तौर पे, कुल $327,400 (कनाडाई डॉलर)।
वेबसाइटwww.pm.gc.ca

साँचा:template other

कनाडा का प्रधानमंत्री (साँचा:lang-fr) पहला मुकुट का मंत्री, मंत्रीमंडल का चेयरमैन, कनाडा की सरकार का मुखिया , कनाडा के शासक या गवर्नर जनरल का सलाहकार होता है। [१] संविधान में इसका उल्लेख नहीं है लेकिन यह कार्यालय लंबे समयसाँचा:efn से स्थापित सरकारी चलन के अनुसार जो यह कहता है कि सम्राट या साम्राज्ञी के प्रतिनिधि गवर्नर जनरल ऐसे व्यक्ति को ही प्रधानमंत्री चुनते हैं जिसके पास हाउस ऑफ़ कॉमन्स के चुने हुए सांसदों का विश्वासमत हासिल होता है। सामन्यत: यह व्यक्ति संसद में बहुमत हासिल करने वाले दल का नेता होता है। [२] कनाडा के प्रधानमंत्रियों को उनके नाम के आगे द राइट ऑनरेबल (साँचा:lang-fr) के सम्मानबोधक शब्द से पुकारा जाता है। यह सम्मान उन्हें जीवन भर मिलता है ठीक वैसे ही जैसे किसी सेना के जनरल को आजीवन जनरल कहा जाता है।

कनाडा के वर्तमान और २२वें प्रधानमंत्री कनाडा की कंज़र्वेटिव पार्टी के स्टीफन हार्पर हैं जिन्हें गवर्नर जनरल मिशेल जीन ने फरवरी ६, २००६ को नियुक्त किया था। कंज़र्वेटिव पार्टी २०१५ के चुनावों १९ अक्टूबर २०१५ को लिबरल पार्टी से हार गयी। परिणामस्वरूप अब हार्पर का स्थान कनाडा की लिबरल पार्टी के नेता जस्टिन ट्रुडेउ लेने वाले हैं।

कार्यालय की स्थापना

कनाडा के संविधान के किसी भी पुस्तक या लेख में प्रधानमंत्री की जगह का कोई प्रावधान नहीं दिया गया था और इसका उल्लेख सिर्फ संविधान कानून, १९८२ की प्रस्तावना[३][४] और Letters Patent में मिलता है जिसे १९४७ में राजा जॉर्ज षष्टम ने पेश किया था।[५] यह कार्यालय और इसकी कार्यवाईयाँ सामान्यत: संवैधानिक परंपराओं के आधार पर निर्गत होती हैं और यह यूनाईटेड किंगडम के प्रधानमंत्री के कार्यालय पर आधारित है।

टिप्पणी

साँचा:notelist

सन्दर्भ

  1. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।
  2. Brooks 2007, पृष्ठ 235
  3. साँचा:cite web
  4. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।
  5. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।

बाहरी कड़ियाँ

साँचा:कनाडा के प्रधानमंत्री