एजेण्डा-21
(एजेंडा 21 से अनुप्रेषित)
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
सन् 1992 में संयुक्त राष्ट्र संघ का पर्यावरण एवं विकास के मुद्दे पर केन्द्रित एक सम्मेलन ब्राजील के रियो डि जेनेरो में हुआ। इस सम्मेलन को पृथ्वी सम्मेलन के नाम से जाना जाता है। [१][२]इसमें 178 देशों के प्रतिनिधियों, हजारों स्वयंसेवी संगठनों और अनेक बहुराष्ट्रीय निगमों ने भाग लिया। इस सम्मेलन में ही विश्व राजनीति में पर्यावरण को एक ठोस स्वरूप मिला। इस अवसर पर एजेण्डा-21 पारित किया गया। सभी राष्ट्रों से निवेदन किया गया कि वह प्राकृतिक संतुलन को बनाए रखें, पर्यावरण के प्रदूषण को रोके तथा सतत विकास का रास्ता अपनाएं।
एजेंडा 21 प्रथम अंतर्राष्ट्रीय पृथ्वी सम्मेलन है
मुख्य बिंदु
एजेंडा 21 के प्रमुख बिंदु निम्न थे:-
it was international summit
- पर्यावरण एवं विकास के मध्य संबंध के मुद्दों को समझा जाए
- ऊर्जा का अधिक कुशल तरीके से प्रयोग किया जाए.
- किसान भाइयों को पर्यावरण संबंधी जानकारी दी जाए.
- प्रदूषण फैलाने वालों पर भारी अर्थदंड लगाया जाए.