उच्चावृत्ति (HF)

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(उच्चावृत्ति से अनुप्रेषित)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
उच्चावृत्ति (HF)
साइकिल प्रति सै : 3 MHz से 30 MHz

तरंगदैर्घ्य: 100 m से 10 m

उच्चावृत्ति (HF) वे रेडियो तरंग होती हैं, जो 3 से 30 MHz के मध्य होती हैं। इसे डैकामीटर पट्टी भी कहते हैं, क्रोंकि इनकी तरंग एक से दस डैकामीटर की दैर्घ्य की होती है। लघु तरंग (2.310 - 25.820 MHz) पट्टी इसे कुछ आच्छादित करती है, एवं HF से कुछ ही कम होती है।

क्योंकि ये आयनोस्फेयर प्रायं इन्हें परावर्तित करता है, अतः ये लम्बी दूरी के पार्थिव/ कटिबंधीय संचार हेतु प्रयोग होती हैं। वर्णक्रम के इस भाग की अनुकूलता कई अन्य जटिल कारकों पर निर्भर करती है।

रेडियो वर्णक्रम
अत्यधिक निम्न आवृत्ति (ELF) परम निम्न आवृत्ति (SLF) अत्यन्त निम्न आवृत्ति (ULF) अति निम्न आवृत्ति (VLF) निम्न आवृत्ति (LF) मध्यम आवृत्ति (MF) उच्चावृत्ति (HF) अत्योच्चावृत्ति (VHF) अत्यन्त उच्चावृत्ति (UHF) परम उच्चावृत्ति (SHF) अत्यधिक उच्चावृत्ति (EHF)
3 Hz 30 Hz 300 Hz 3 किलो हर्ट्ज़ 30 किलो हर्ट्ज़ 300 किलो हर्ट्ज़ 3 मैगा हर्ट्ज़ 30 मैगा हर्ट्ज़ 300 मैगा हर्ट्ज़ 3 गीगा हर्ट्ज़ 30 गीगा हर्ट्ज़
30 Hz 300 Hz 3 किलो हर्ट्ज़ 30 किलो हर्ट्ज़ 300 किलो हर्ट्ज़ 3 मैगा हर्ट्ज़ 30 मैगा हर्ट्ज़ 300 मैगा हर्ट्ज़ 3 गीगा हर्ट्ज़ 30 गीगा हर्ट्ज़ 300 गीगा हर्ट्ज़


उच्चावृत्ति

साँचा:asbox