आँधी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(आंधी से अनुप्रेषित)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
आँधी के पास आने का एक दृश्य, टैक्सास, 1935 में ली गयी तस्वीर

आँधी मौसम से संबंधित धटना है जिसमें तेज़ हवाओं के के साथ धूल और गुबार उड़ कर दृश्यता को कम कर देते हैं। कभी कभी आँधी झंझावाती और चक्रवाती तूफानों के पहले हिस्से को भी कहा जाता है जिसमें वर्षा नहीं होती है। गर्मियों में चलने वाली आँधियाँ आमतौर पर तापमान के बढ़ने की वजह से हवा का दवाव कम होने के कारण आती हैं। इस हवा के दवाव को संतुलित करने के लिए ठंडी जगह से ज्यादा दवाव वाली हवा तेजी से गर्म जगह की तरफ बढ़ने लगती है, जो अपने साथ धूल भी लेकर आती है जो आगे जाकर आँधी का रूप ले लेती है।

संदर्भ

साँचा:asbox