अल्लाह बख़्श सूमरो

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(अल्लाह बख्श सूम्रो से अनुप्रेषित)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

अल्लाह बक्स सूमरो (1900 - 14 मई 1943) (सिंधी : اللهَ بخشُ سوُمَرو), ब्रिटिशकालीन भारत के जमींदार, सरकारी ठेकेदार, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं राजनेता थे। वह सिन्ध के सबसे श्रेष्ठ राज्य-प्रमुखों में गिने जाते हैं। उन्हें शहीद के रूप में याद किया जाता है। वे सिंध प्रांत के दो बार मुख्यमंत्री और ईत्तेहाद पार्टी के सक्रिय राजनीतिक कार्यकर्ता थे। उन्होंने यह पहली बार इस पद को 23 मार्च 1938 से 18 अप्रैल 1940 तक, जबकि दूसरी धारा 7 मार्च 1941 के बाद से 14 अक्टूबर 1942 तक संभाला था।

इन्हें भी देखें

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ